spot_img

बड़ी ख़बर : केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार का छत्तीसगढ़ दौरा, नक्सल मोर्चे पर बनेगी रणनीति

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार का छत्तीसगढ़ दौरा, नक्सल...
रायपुर। प्रदेश में बढ़ती नक्सली समस्यों के बीच सुरक्षा सलाहकार के विजयकुमार का छत्तीसगढ़ दौर होगा। सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार 29 सितंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। राजधानी रायपुर में वे पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की एक समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही सुबे में चल रहे नक्सल मोर्चे पर विभिन्न ऑपरेशन की समीक्षा बैठक भी लेंगे। प्रदेश में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा के साथ ही कुछ नए बिंदुओं पर विजय कुमार प्रदेश की सरकार को नक्सल समस्या से निपटने के लिए टिप्स दे सकते है। साथ ही नक्सल मोर्चे पर इंटरस्टेट ऑपरेशंस को बढ़ाने की तैयारी पर भी नई रणनीति प्रदेश सरकार के साथ तय कर सकते है।
केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त रणनीति
विजयकुमार बैठक में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त स्तर पर बड़े ऑपरेशन की रणनीति बना सकते है।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा सहित सीआरपीएफ तथा अन्य सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।