spot_img

रायपुर-बेमेतरा में पपीता, बालोद में अदरक और सरगुजा में लीची की खेती को प्रोत्साहन

HomeCHHATTISGARHरायपुर-बेमेतरा में पपीता, बालोद में अदरक और सरगुजा में लीची की खेती...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य में उद्यानिकी फसलों के प्रोत्साहन के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : KYC अपडेट कराने के नाम की थी 20 लाख की ठगी,…

इस कार्यक्रम के तहत राज्य के 14 जिलों में 9 प्रकार की उद्यानिकी फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। चिन्हित फसलों की खेती करने वाले किसानों को उद्यानिकी विभाग द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन एवं मदद दी जाएगी।

उद्यानिकी विभाग द्वारा एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत अदरक, पपीता, आम, सीताफल, चाय, काजू, टमाटर, हल्दी एवं लीची को चिन्हित किया गया है।

उद्यानिकी संचालक माथेश्वरन वी. ने बताया कि बलोद जिले का चयन अदरक की खेती के लिए किया गया है, जबकि सूरजपुर जिले में हल्दी की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : नक्सलियों के केंद्रीय समिति सदस्य हरी भूषण और…

रायपुर एवं बेमेतरा जिले के लिए पपीता, दंतेवाड़ा जिले में आम, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एवं कांकेर में सीताफल की खेती, जशपुर में चाय उत्पादन, कोण्डागांव जिले में काजू, कोरिया, मुंगेली, रायगढ़ एवं दुर्ग जिले में टमाटर तथा सरगुजा जिले में लीची की खेती को प्रोत्साहन दिया जाएगा।