spot_img

बड़ी ख़बर : मुसाफिरों का टोटा, रेलवे ने की 8 पैसेंजर और मेमू Train Cancel

HomeCHHATTISGARHBILASPURबड़ी ख़बर : मुसाफिरों का टोटा, रेलवे ने की 8 पैसेंजर और...

बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे जोन ने एक बार फिर आठ Train Cancel कर दी है। रद्द की गई इन ट्रेनों में पैसेंजर और मेमू गाड़ियां है, जिसमें पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण ये फैसला लिया गया है।

बिलासपुर रेल ज़ोन के इस फ़ैसले से अंबिकापुर, जबलपुर, नागपुर और रायपुर रेल मंडल प्रभावित हो रहे है।

इसी प्रकार कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य में की जा रही लॉक डाउन के मद्देनजर डोंगरगढ़ एवं रायपुर के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 13 से 31 मई 2021 तक रद्द रहेगी।

Train Cancel से ये गाड़ियां प्रभावित

1) 01265 जबलपुर-अम्बिकापुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 13 मई’ 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी।

2) 01266 अम्बिकापुर-जबलपुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 14 मई’ 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी।

3) 08709 रायपुर-डोंगरगढ़, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी।

4) 08710 डोंगरगढ़-रायपुर, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी।

5) 08746 रायपुर-गेवरा रोड, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी।

6) 08745 गेवरा रोड-रायपुर, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी।

7) 08861गोंदिया-झारसुगुड़ा, मेमू स्पेशल दिनांक 13 से 30 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी।

8) 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू स्पेशल दिनांक 14 से 31 मई’ 2021 तक इस गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगी।