spot_img

फिर टला कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, फ़िलहाल सोनिया ही सम्हालेंगी कमान

HomeNATIONALफिर टला कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, फ़िलहाल सोनिया ही सम्हालेंगी कमान

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति यानी CWC ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को एक बार फिर आगे खसका दिया है।

CWC की आज हुई बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला देकर पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव स्थगित किए गए है। इसके साथ ही पार्टी की कमान एक बार फिर सोनिया गांधी के हाथों में ही दिए जाने का फैसला किया गया है

आज आयोजित कार्यसमिति की इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव स्थगित करने की मांग की। गहलोत की मांग का समर्थन पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने किया।

गौरतलब है कि गुलाम नबी आज़ाद ने ही पिछले साल अगस्त में संगठन में चुनाव की मांग रखी थी। इधर इस प्रस्ताव पर सभी ने सहमति दे कर इसे पारित किया।

चुनाव के लिए तैयार होगा नया कार्यक्रम

कांग्रेस में मधुसूदन मिस्त्री के नेतृत्व वाली केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण महामारी के थमने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक नया कार्यक्रम तैयार करेगा।

जनवरी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने तय किया था कि पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी संगठनात्मक चुनावों के लिए जाएगी।