spot_img

अदालत ने पुलिस को उमर खालिद की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

HomeNATIONALCOUNTRYअदालत ने पुलिस को उमर खालिद की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दिया...

नयी दिल्ली । दिल्ली के एक अदालत ने पुलिस को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से संबंधित मामले में आरोपी जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त और दिल्ली शस्त्र पुलिस (डीएपी) को खालिद को अदालत लाते और वापस जेल ले जाते समय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने निर्देश दिया।

खालिद ने अदालत में पेश किये जाने के दौरान खुद को सुरक्षा मुहैया कराने के लिये आवेदन किया था। खालिद को खजूरी खास इलाके में हुई हिंसा के संबंध में पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में आम आदमी पार्टी का निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन भी आरोपी है।