spot_img

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर भोथली में जन जागरूकता रैली निकाली गई

HomeCHHATTISGARHराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर भोथली में जन जागरूकता रैली निकाली गई

धमतरी। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के स्वयंसेवकों के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें भोथली ग्राम के सभी चौक चौराहों व गलियों में नारा लगाते हुए भ्रमण किए तथा लोगों से मिलकर टीका लगवाने के फायदे व कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों की जानकारियां दी गई। तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का भी भ्रमण कर कार्यकर्ता श्रीमती तेजेश्वरी वैष्णव व सहायिका मोहनी मानिकपुरी के द्वारा चलाई जा रही पोषण पखवाड़ा की भी जानकारियां ली गई तथा मूनगा अमरूद जामुन पपीता व अन्य पोषण युक्त पौधे लगाने हेतु संकल्प लिया गया।रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू के द्वारा गो कोरोना गो गीत गाकर सबका मन मोह लिया।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : साल लकड़ी की कर रहे थे तस्करी, एक…

ग्राम के बुजुर्गों व युवा भी इस जन जागरूकता रैली में भाग लिए तथा विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके श्रीमती मंजूषा साहू श्रीमती रेखा देहारी श्रीमती रेणुका ध्रुव श्रीमती स्वाति सोरी व स्वयं सेवक प्राची साहू ,भेमिका ,काजल दीप्ति गुलाब विनय चंद्र भूषण देवेंद्र मनीष लोमस शैलेंद्र एलन वेदिका लीना वंदना आदि ने रैली में भाग लिया व जन जागरूकता का संदेश दिया।