spot_img

चेंबर चुनाव 2021 : 14 प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस, देखे अंतिम सूची…

HomeCHHATTISGARHचेंबर चुनाव 2021 : 14 प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस, देखे अंतिम...

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली समेत तमाम निर्वाचन अधिकारीयों ने चुनाव (Chamber Election 2021) में प्रत्याशियों की अंतिम सूची ज़ारी कर दी है।

भैयाजी ये भी देखे : रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ के खिलाडी पहुंचे,…

नाम वापसी के आख़री दिन कुल 14 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए है। जिसके बाद चुनावी मैदान में शेष प्रत्याशियों के नाम की घोषणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की है।

चेंबर चुनाव के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा, बालकृष्ण दानी, रमेश गांधी, मनमोहन अग्रवाल, के.सी.माहेश्वरी, विजय जैन, महावीर तालेड़ा, अनिल जैन (कुचेरिया) मुख्य निर्वाचन नियंत्रक-एस.एस.कर की उपस्थिति में ये नाम वापसी हुई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि चेंबर चुनाव में आज नाम वापसी के लिए दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित था। जिसमें प्रदेश महामंत्री, रायपुर जिले के उपाध्यक्ष, मंत्री के लिए एक एक नामांकन वापस लिए गए है।

वहीं अन्य जिलों के उपाध्यक्ष पद हेतु-5, मंत्री पद हेतु-6 नाम वापस लिए गए है। इस प्रकार कुल 14 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नाम वापस लिया गया। नाम वापसी के बाद शाम को अधिकृत प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।

Chamber Election 2021 : निर्वाचन अधिकारीयों की हुई बैठक

इधर चेंबर चुनाव में मतदान समेत तमाम प्रक्रिया पूरी करने के लिए शनिवार को रायपुर जिले एवं अन्य जिलों के निर्वाचन अधिकारियों की बैठक चेंबर भवन में आयोजित हुई। बैठक में निर्वाचन अधिकारी- भिलाई से गिरीश बंसल ,दिलीप अग्रवाल, देवेन्द्र सिंह भाटिया, बिलासपुर से-संजय मित्तल, घनश्याम दास लालवानी (सी.ए.), रमेश वाधवानी, छेेदीलाल सराफ, राजनांदगांव से-राजकुमार शर्मा (एडवोकेट), धमतरी से-निर्मल बरड़िया, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : बिजली कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद बोले, नहीं…

इसके साथ ही चुनाव के लिए नव नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को वेबिनार के ज़रिए प्रशिक्षण दिया गया। लगभग 125 स्थानीय पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारीगण प्रत्यक्ष रूप से प्रशिक्षण हेतु उपस्थित हुए।