spot_img

Petrol price : मुंबई में 95 रुपए पहुंची पेट्रोल की क़ीमत, 100 तक छू सकता है आंकड़ा

HomeINTERNATIONALBUSINESSPetrol price : मुंबई में 95 रुपए पहुंची पेट्रोल की क़ीमत, 100...

नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol price) लगातार चौथे दिन भी बढ़ी है। शुक्रवार को हुई बढ़त के साथ दिल्ली में पेट्रोल 88 रुपये और डीजल 78.38 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचा है।

भैयाजी ये भी पढ़े : टीएस सिंहदेव को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का जवाब, सुरक्षित है कोवैक्सीन…दी…

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 95 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। कच्चे तेल के दाम में आगे और वृद्धि होने पर पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर को भी पार कर सकता है।

ये कीमतें तब बढ़ रही है जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट हुई है। इंडियन ऑयल के मुताबिक पेट्रोल (Petrol price) शुक्रवार को दिल्ली में 29 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 28 पैसे, चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।

जिसके बाद इन महानगरों में बढे हुए दामों के साथ नई कीमत में पेट्रोल दिल्ली में 88.14 रुपये, कोलकाता में 89.44 रुपये, मुंबई में 94.64 रुपये और चेन्नई में 90.44 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

वही शुक्रवार को इन चार महानगरों में डीजल के दाम में भी बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे मुंबई में 38 पैसे और चेन्नई में 34 पैसे प्रति लीटर डीजल महंगा हुआ।

इस बढ़त के साथ आज डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 78.38 रुपये, 81.96 रुपये, 85.32 रुपये और 83.52 रुपये प्रति लीटर जा पहुंची है।

Petrol price : गुरूवार को भी बढ़ी थी कीमत

गुरूवार को हुई बढ़त के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 87 और डीजल 78 रुपये प्रति लीटर से ज़्यादा हो चुका था।

देश के चार महानगरों की अगर बात की जाएं तो गुरूवार को दिल्ली में 87.85 रुपये, कोलकाता में 89.16 रुपये, मुंबई में 94.36 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल का भाव 90.18 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचा था।

भैयाजी ये भी पढ़े : सेक्स सीडी कांड : सरकार को पक्षकार बनाने CBI का आवेदन,…

पेट्रोल के भाव में दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे, और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई थी।