spot_img

दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सली-मुठभेड़, लाख रुपए के ईनामी जनमिलिशिया कमांडर की मौत

HomeCHHATTISGARHBASTARदंतेवाड़ा में पुलिस नक्सली-मुठभेड़, लाख रुपए के ईनामी जनमिलिशिया कमांडर की मौत

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के सुरनार और टेलम में सर्चिंग के दौरान नक्सली मुठभेड़ (Naxalite encounter) हुई है।

माओवादियों ने डीआरजी और सुरक्षाबलों पर सर्चिंग के दौरान हमला कर दिया। जिसके जवाब में जवानों की तरफ से भी फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में 1 लाख रुपए के इनामी नक्सली जनमिलीशिया कमांडर के मारे जाने की सुचना मिली है।

भैयाजी ये भी देखे : कोरोना इफ़ेक्ट के बावजूद लाखों रजिस्ट्री, 1621.67 करोड़ का मिला रिकार्ड…

वही जवानों की इस टुकड़ी ने घटनास्थल से कुछ नक्सलियों के हथियार भी बरामद किए है। दंतेवाड़ा में हुए इस नक्सल मुठभेड़ (Naxalite encounter) की पुष्टि जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।

एसपी अभिषेक ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि “डीआरजी और सुरक्षाबलों की दो अलग अलग टीमों को हमने माओवादियों के जमावड़े के इनपुट के आधार पर रवाना किया था। जब ये टीमें कटेकल्याण थाना क्षेत्र के सुरनार और टेलम में सर्चिंग कर रहे थे, तभी इन पर नक्सलियों की तरफ से फायरिंग की गई।

जिसके जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की। इसी गोलीबारी में नक्सलियों के जनमिलिशिया कमांडर मुचाकी मासा मारा गया। वही कुछ माओवादियों के घायल होने की भी खबर है लिहाज़ा टीम अब भी जंगल में सर्चिंग कर रही है।”

Naxalite encounter के बाद सर्चिंग

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि हमारी टीम को सर्चिंग के दौरान हथियार समेत कुछ सामान भी बरामद हुए है।

फिलहाल क्या कुछ बरामद हुआ है, इसकी पूरी जानकारी टीम के लौटने के बाद ही मिल पाएगी।

भैयाजी ये भी देखे : स्कुल शिक्षामंत्री टेकाम बोले, “एकलव्य विद्यालय में होगी साढ़े तीन हज़ार…

वही आस पास खून के धब्बे भी दिखाई दिए है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कुछ माओवादी गंभीर रूप से घायल है।