spot_img

INDvsENG : इंग्लैंड के खिलाड़ियों का हुआ कोरोना टेस्ट, जोफ्रा आर्चर और बटलर…

HomeSPORTSINDvsENG : इंग्लैंड के खिलाड़ियों का हुआ कोरोना टेस्ट, जोफ्रा आर्चर और...

चेन्नई। भारत के साथ चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलने से पहले टीम इंग्लैंड (INDvsENG) के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ है।

इस टेस्ट में टीम के कप्तान जो रूट, घातक गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनके आलावा इंग्लैंड के बाकी सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : फुटबॉल खेलने के बाद अब बैटिंग करते नज़र आई हॉटनेस क्वीन सनी लियोनी

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के टीम इंग्लैंड के हर सदस्य ने बुधवार को चेन्नई में अपना कोविड टेस्ट कराया था। जिसमें टीम के खिलाड़ियों समेत सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

भारत के साथ भिड़ने के लिए टीम इंग्लैंड (INDvsENG) बुधवार को श्रीलंका से चेन्नई पहुंची थी। चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सभी खिलाडी और टीम मेंबर्स का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज दी गई है।

इधर BCCI के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सीरीज शुरू होने से पहले हर तीसरे दिन सभी खिलाडियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

देर रात पहुंचे कप्तान कोहली

इधर दोनों टीमें चेन्नई के लीला पैलेस होटल में पहुंच गई थी। केवल भारतीय कप्तान विराट कोहली शाम तक नहीं पहुंचे थे, हालाँकि विराट भी देर रात तक चेन्नई पहुंच गए थे।

फिलहाल दोनों टीमें 1 फरवरी तक अभ्यास नहीं करेंगी। पहला अभ्यास सत्र 2 फरवरी को एमए. चिदंबरम स्टेडियम में शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा। पहला टेस्ट 5-9 फरवरी तक चेन्नई में होगा।

INDvsENG की टीमें

टीम इंडिया :
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल।

भैयाजी ये भी पढ़े : यूनिफाइड कमांड की बैठक में माओवादियों के खिलाफ प्लान “बी” पर होगी चर्चा

टीम इंग्लैंड :
जो रूट (कप्तान), जैक क्राउली, डैनियल लॉरेंस, डॉमनिक सिबली, मोईन अली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, बेन फोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, डॉमनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओली स्टोन।