spot_img

Share Market : ऐतिहासिक दिन, सेंसेक्स पहली बार 50 हज़ार पार निफ्टी में भी उछाल

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : ऐतिहासिक दिन, सेंसेक्स पहली बार 50 हज़ार पार निफ्टी...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने गुरुवार को एक नया इतिहास क़ायम किया। अब तक की सबसे ऊँची छलांग लगाकर सेंसेक्स 50 हज़ार पार जा पहुंचा है।

केवल सेंसेक्स ही नहीं बल्कि निफ्टी में भी गुरुवार को तगड़ी रफ़्तार दिखी। निफ्टी 14,700 के ऊपर एक नए रिकार्ड ऊंचाई पर अपना कारोबार कर रही है।

भैयाजी ये भी पढ़े : कांग्रेस ने बुलाई वर्किंग कमेटी की अहम बैठक, किसान आंदोलन समेत कई मुद्दे पर चर्चा

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गुरूवार की सुबह सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 50,100 के उपर पहुंचा। इधर निफ्टी में भी 90 अंकों की बढ़त दिखाई दी।

सेंसेक्स गुरूवार सुबह पिछले सत्र से 298.06 अंकों की तेजी के साथ 50,90.18 पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 89.55 अंकों की तेजी के साथ 14,734.25 पर बना हुआ था।

जानकारों का कहना है कि विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू बाजार में निवेशकों के तेजी की वज़ह से ये रिकार्ड ऊंचाइयां मिली है। इसके आलावा इसके पीछे अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण को भी एक वज़ह बताई जा रही है।

Share Market : बीएसई और एनएसई

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 304.45 अंकों की बढ़त के साथ 50,096.57 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 50,126.73 तक उछला जबकि निचला स्तर 49,964 रहा।

भैयाजी ये भी पढ़े : Agricultural law को लेकर हुई बैठक ख़त्म, सरकार का प्रस्ताव किसानों को नामंज़ूर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 86.25 अंकों की बढ़त के साथ 14,730.95 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,737.65 तक उछला जबकि निचला स्तर 14,695.25 रहा।