spot_img

“चेंबर आपके द्वार” अभियान में कपड़ा मार्केट पहुंचे पदाधिकारी, व्यापारियों से की चर्चा

HomeCHHATTISGARH"चेंबर आपके द्वार" अभियान में कपड़ा मार्केट पहुंचे पदाधिकारी, व्यापारियों से की...

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा चलाए जा रहे “चेंबर आपके द्वार” अभियान के तहत पंडरी थोक कपडा मार्केट में पदाधिकारियों ने व्यापारियों से मुलाकात की।

इस दौरान चेंबर की टीम ने व्यापारियों से उनकी समस्या जानी और उसके निराकरण के लिए हर सम्भव स्तर पर प्रयास करने की बात कही।

भैयाजी ये भी पढ़े : स्वास्थ्य मंत्री से मिले चेंबर पदाधिकारी, कोरोना टीकाकरण के लिए दी बधाई

चेंबर की टीम रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ लिमिटेड के कार्यालय में कारोबारियों से चर्चा की। व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने चेंबर पदाधिकारियों को व्यवसाय के सुचारू रूप से चलने में बाधित करने वाले कारणों व अन्य सुरक्षा व सुविधाओं से संबंधित समस्याओं को सामने रखा। जिनमे प्रमुख रूप से अग्नि दुर्घटना से सुरक्षा के लिये फायर स्टेशन व फायर ब्रिगेड गाड़ी की व्यवस्था, पानी व नाली की समुचित व्यवस्था, होलसेल थोक कपड़ा बाजार हेतु आवश्यक भूखंड की मांग रखी।

वहीं चोरी व अन्य सुरक्षा हेतु पुलिस पेट्रोलिंग, इलेक्ट्रिक तारों को अंडर ग्राउंड वायरिंग, मार्केट के लिये आबंटीत एफ ऐ आर बढ़ाना और मुख्य रूप से केंद्रीय जीएसटी के जटिल प्रावधानों में बदलाव की बातें सामने आई है। इसके आलावा अन्य मूलभूत सुविधाओं हेतु सही व उपयुक्त कार्यों को लिखित रूप में अवगत कराया।

चेंबर आपके द्वार टीम के पदाधिकारियों ने कपड़ा व्यवसाय संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे त्वरित रूप से सभी समस्याओं के निराकरण के लिये चेंबर में शीघ्र ही बैठक करके व संबंधित अधिकारियों से मिलकर उचित कार्यवाही करेंगे। इस दौरान थोक कपड़ा मार्केट के संरक्षक रमेश भाई मोदी को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

चेंबर आपके द्वार में चेंबर पदाधिकारियों में चेयरमैन योगेश अग्रवाल, महामंत्री लालचंद गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक अरविंद जैन, राधाकिशन सुंदरानी, उपाध्यक्ष राजेश वासवानी, मंत्री सुदेश मन्ध्यान, लोकेश जैन, सचिन मेघानी, नितेश अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

भैयाजी ये भी पढ़े : Viral Video : कोरोना वैक्सीन के लिए नहीं दिया निमंत्रण तो भड़क गए नेता जी

वहीं थोक कपड़ा व्यापारी संघ लिमिटेड के संरक्षक रमेश मोदी, सुशील अग्रवाल, अध्यक्ष चंदर विधानी, कार्यकारी अध्यक्ष जयचंद नवानी, महामंत्री ताराचंद जैन, उपाध्यक्ष सरल मोदी, पृथ्वीपाल सिंह, कोषाध्यक्ष मूलचंद खत्री, सचिव हरीश वासवानी, विजय अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।