spot_img

रायपुर में चार और छत्तीसगढ़ में 99 सेंटर से लगेगी कोरोना वैक्सीन

HomeCHHATTISGARHरायपुर में चार और छत्तीसगढ़ में 99 सेंटर से लगेगी कोरोना वैक्सीन

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इधर सूबे की राजधानी की अगर बात की जाए तो इसके लिए चार सेंटर बनाएं गए है।

जिसमें एम्स रायपुर, मेकाहारा अस्पताल, एमएमआई हॉस्पिटल और पंडरी जिला अस्पताल को चुना गया है। इन स्थानों में वैक्सीनेशन की तैयारियां अंतिम चरण पर है।

भैयाजी ये भी पढ़े : Army day : सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे बोले, हम हमेशा शहीद परिवारों के साथ…

कल सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है।

जिसके बाद प्रदेश को पहले खेप में मिली वैक्सीन को मेडिकल स्टॉफ समेत फ्रंट लाईन वॉरियर को लगाया जाएगा।

37 हजार से ज्यादा हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए कोविशील्ड वैक्सीन (Corona vaccine) की पहली खेप मिल चुकी है। 37,390 डोज गुरुवार को रायपुर को सौपा जा चूका है।

पहले फेज़ में ही इन फ्रंट लाइन वॉरियर को टिका लगा दिया जाएगा। आंकड़ों की मानें तो इनमें से 14 हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर है।

सीएमएचओ रायपुर डॉ. मीरा बघेल ने चर्चा करते हुए कहा कि रायपुर जिले में मांग मुताबिक टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो चुकी है। टीकाकरण केन्दों तक वैक्सीन पहुंचाने कोल्ड चेन मेंटेन रखने समेत तमाम बातों को बारीकी से जांचा भी गया है।

Corona Vaccine का पहला नंबर

सीएमएचओ रायपुर डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के वार्डबॉय रामप्रसाद को शहर के अंदर सबसे पहला कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा।

इसके आलावा डाॅ. राजेंद्र परगनिहा, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डाॅ. पीके गुप्ता व एम्स डायरेक्टर डाॅ. नितिन एम नागरकर को भी कल ही कोरोना की वैक्सीन लग जाएगी।

भैयाजी ये भी पढ़े : यूपी विधान परिषद के लिए चार नाम घोषित, रिटायर्ड आईएएस अरविंद को मिली जगह

ऐसी है तैयारी

0 छत्तीसगढ़ में 99 टीकाकरण केंद्र
0 हर केंद्र में एक दिन में 100 टीके लगाएंगे
0 सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा वैक्सीनेशन
0 बस्तर संभाग में 23 बूथ
0 दुर्ग संभाग में 21 टीकाकरण केंद्र
0 बिलासपुर में 19 सेंटर से लांचिंग
0 वैक्सीन की सुरक्षा में तैनात जवान
0 वैक्सीन लाने ले जाने भी तगड़ी सुरक्षा