spot_img

रायपुर पुलिस ने ज़ारी किया साल 2020 का रिपोर्ट कार्ड, अपराध कम होने का ठोका दावा

HomeCHHATTISGARHरायपुर पुलिस ने ज़ारी किया साल 2020 का रिपोर्ट कार्ड, अपराध कम...

रायपुर। रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने साल 2020 का रिपोर्ट कार्ड ज़ारी किया गया है। इन आंकड़ों में अपराधों में कमी आने की बात कही है। यह दावा जिले के पुलिस कप्तान अजय यादव ने किया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : राजिम में नहीं होगा “माघी पुन्नी मेला” का आयोजन, मिली इस बात की छूट

साल 2020 में हुए अपराधों का लेखा-जोखा देते हुए पुलिस कप्तान अजय यादव ने कहा कि “साल 2019 की अपेक्षा राजधानी रायपुर में अपराधों का ग्राफ गिरा है।”

रायपुर पुलिस (Raipur Police) के द्वारा ज़ारी आंकड़ों पर अगर बात कि जाएं तो साल 2019 में हत्या के 76 मामले थे, जिसमें साल 2020 में 75 मामले दर्ज हुए।

वहीं गैर इरादतन हत्या के साल 2019 में 4 मामले थे, जो घटकर साल 2020 में दो हुए है। बलात्कार के मामलों में साल 2019 में 283 मामले दर्ज हुए थे, वहीं 2020 में 246 मामले दर्ज किए गए है।

यादव ने कहा कि रायपुर के अंदर बीते वर्ष लूट के 55 मामलें, नकबजनी के 483 मामलें, चोरी के 1137 मामलें, धोखाधड़ी के 258 मामलें, आगजनी के 29 मामलें, छेड़छाड़ के 183 मामलें, यौन उत्पीड़न के 39 मामलें साल 2020 में दर्ज हुए है।

रायपुर पुलिस ने यह भी दावा किया है कि महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के प्रयास किए जाते है।

Raipur Police ने नशे पर लगाई लगाम

वही नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाई है। पुलिस कप्तान अजय यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि  टीम ने बड़ी सफ़लता पाई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : बर्ड फ्लू : छत्तीसगढ़ में भी आहट, बालोद में 3 कौवे की हुई मौत…हड़कंप

पुलिस ने साल 2020 में गांजा 1545 किलोग्राम, हेरोइन 4 मिलीग्राम, अफीम 12 मिलीग्राम, कोकीन 13 मिलीग्राम, एमडीएम 93 मिलीग्राम, चरस 1 मिलीग्राम, टेबलेट 11965, कैप्सूल 2050, नशीली सिरप 44 किलो किए गए है।