spot_img

बर्ड फ्लू : छत्तीसगढ़ में भी आहट, बालोद में 3 कौवे की हुई मौत…हड़कंप

HomeCHHATTISGARHबर्ड फ्लू : छत्तीसगढ़ में भी आहट, बालोद में 3 कौवे की...

बालोद। छत्तीसगढ़ में भी बर्ड फ्लू (Bird Flu) की आहट हुई है। बालोद जिले में इसके संकेत मिले है। जिले में तीन कौवे की मौत की खबर मिली है। जिसका सैम्पल कलेक्ट कर भोपाल भेजा गया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : किसान आंदोलन : छत्तीसगढ़ में किसान संघ मांगेंगे “छेरछेरा” निकालेंगे “गणतंत्र परेड”

हालाँकि इनकी मौतों के पीछे बर्ड फ्लू ही है, इसकी पुष्टि जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही तय किया जाएगा। बहरहाल कौवे की इस मौत के बाद से ही जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक ये मामला बालोद जिले ग्राम पौड़ी का बताया जा रहा है। यहां बुधवार की शाम तीन कौवे की मौत हो गई। बर्ड फ्लू (Bird Flu) के डर से ग्रामीण ने दो कौवों को तत्काल जला दिया।

वही एक को पशुपालन विभाग के दस्ते को सुचना देकर सौपा है। विभाग द्वारा एक कौवे का सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आने बाद ही कौवों की मौत के पीछे की वज़ह साफ़ हो पाएगी।

Bird Flu के लिए बनाई टीम

इधर कौवे की इन मौतों की घटना से पुरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। बालोद जिला प्रशासन ने इस घटना के बाद पोल्ट्रीफ़ार्म की जाँच पड़ताल के लिए एक टीम का गठन किया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : विद्याचरण शुक्ल की पत्नी सरला देवी का निधन, भूपेश-ताम्रध्वज ने दी श्रद्धांजलि

जिसके बाद पोल्ट्री फार्म जाकर संचालकों को बर्ड फ्लू के लिए अलर्ट करने के साथ ही जाँच की जा रही है।