spot_img

Suicide : दिल्ली बॉर्डर पर फिर एक किसान ने की आत्महत्या, पत्र में लिखी इच्छा ?

HomeNATIONALCOUNTRYSuicide : दिल्ली बॉर्डर पर फिर एक किसान ने की आत्महत्या, पत्र...

दिल्ली /किसान और सरकार के बीच लगातार 40 दिन से चल रहे कृषि बिल के विरोध को लेकर आंदोलन के बीच एक बुरी खबर सामने आई है। जिसके तहत दिल्ली बॉर्डर पर एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। इस आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट(suicide note)से यह अंदाज़ लगया जा रहा है कि किसान ने आत्महत्या की है।

भैयाजी ये भी देखे –पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का निधन, प्रधानमंत्री मोदी सहित राहुल…

सुसाइड नोट(suicide note)में उसने अपनी इच्छा जाहिर की है जिसमे लिखा है कि मेरा अंतिम संस्कार दिल्ली मिली जानकारी अनुसार गाजियाबाद की यूपी गेट पर एक किसान ने शौचालय में जाकर आत्महत्या कर लिया है 75 वर्षीय कश्मीर से उत्तर प्रदेश जिले के बिलासपुर का रहने वाला है और पिछले 40 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में कृषि को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा था।

भैयाजी ये भी देखे –प्रेमी ने किया प्रपोज तो प्रेमिका का फिसला पैर,650 फीट खाई में गिरते हुए भी कह गई …

Suicide note में लिखी ये बात

कश्मीर सिंह के पास से मिले सुसाइड नोट(suicide note) में उन्होंने लिखा है मेरा अंतिम संस्कार मेरे पोते बच्चों के हाथों यही दिल्ली बॉर्डर पर होना चाहिए किसान की मौत के बाद किसान यूनियन का कहना है हमारे साथी की मौत के जिम्मेदार सरकार है मृतक ने यह भी लिखा है कि आखिर हम कब तक यहां सर्दी में बैठे रहेंगे यह सरकार सुन नहीं रही है और इसलिए अपनी जान देकर जा रहा हूं ताकि कोई हल निकल सके यहां यह बताना जरूरी है कि किसान आंदोलन के दौरान अब तक लगभग 38 किसानों की मौत हो चुकी है।

भैयाजी ये भी देखे-रायपुर AIIMS में एक और मरीज़ ने कूद कर दी जान,…