spot_img

Big News : भारत में नहीं लैंड होगी ब्रिटेन की फ्लाईट, ये है वज़ह…

HomeINTERNATIONALBig News : भारत में नहीं लैंड होगी ब्रिटेन की फ्लाईट, ये...

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद भारत ने ब्रिटेन (Britain) से एयर कनेक्टिविटी फिलहाल के लिए रोक दी है। यानी अब भारत से न तो कोई उड़ान ब्रिटेन के लिए भरी जाएगी और न ही ब्रिटेन से कोई भी फ़्लाईट भारत में उतरेगी।

भैयाजी ये भी पढ़े : Viral Video: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आने के बाद डॉक्टर ने किया जमकर डांस

ब्रिटेन में तेज़ी से कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के चलते भारत सरकार ने ये फैसला लिया है। जिसके तहत 23 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 के बीच ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगाई गई है।

इधर मंगलवार को ब्रिटेन (Britain) से भारत आने वाले मुसाफिरों को हवाई अड्डे पर ही आरटी-पीसीआर की जांच करानी होगी। इस जांच को अनिवार्य रूप से लागू किया गया है।

कोरोना के तेज़ी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जर्मनी, इटली, बेल्जियम, डेनमार्क, बुल्गारिया, आयरिश रिपब्लिक, तुर्की और कनाडा ने पहले ही ब्रिटेन से विमानों की आवागमन को रोका है।

Britain में कोरोना का फ़ैलाव

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप का तेजी से फैलाव हो रहा है। रविवार को ब्रिटेन में कोरोना वायरस से नए संक्रमित मरीज़ों की संख्या 35,928 रही है। वहीं 326 मरीजों की मौत रविवार को हुई थी।

भैयाजी ये भी पढ़े : अच्छी ख़बर : कोरोना का टीकाकरण शुरू, पहली खेप में डेढ़ लाख को लगेगी वैक्सीन

मौतों के इन आंकड़ों के साथ ही ब्रिटेन (Britain) में अब तक कोरोना की वज़ह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 67,401 हो गई।