spot_img

Covid19 : भारत में 11 महीनों में एक करोड़ लोग हुए संक्रमित, 14 लाख से ज़्यादा की मौत

HomeNATIONALCovid19 : भारत में 11 महीनों में एक करोड़ लोग हुए संक्रमित,...
नई दिल्ली। भारत में शनिवार को Covid19 के मरीज़ों की कुल संख्या एक करोड़ से भी पार हो गई है। इधर कोरोना की वजह से ही मरने वाले लोगो की संख्या भी 14 लाख से ज़्यादा है। ये आंकड़े महज़ 11 महीनों में सामने आए है।
देशभर में पिछले 24 घन्टों में 25,152 Covid19 के नए मामले सामने आए है। वहीं 347 कोरोना मरीज़ों की मौतें भी देशभर में दर्ज की गईं है।
गौरतलब है कि देश में केरल के त्रिशूर जिले में 30 जनवरी को कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। जिसके 11 महीने बीतने के बाद अब तक देश में 1,00,04,599 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है। वहीं कोरोना वायरस की वजह से अब तक देशभर में 14,51,36 मरीज़ों की जान गई है।

Covid19 के ऐसे बढ़ते गए आंकड़े

कोरोना संक्रमण की रफ़्तार शुरुआत में धीमी थी। पहले 10 लाख मरीज़ों का आंकडा छूने में पांच महीने लगे थे।विभागीय आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 17 जुलाई को 10 लाख के आंकड़े पर पहुँची थी। जिसके बाद आंकड़े देखते ही देखते दोगुनी रफ़्तार से बढ़ते गए।
10 लाख के बाद 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, और 20 नवंबर को 90 लाख का आंकड़ा पार किया था। आज 19 दिसंबर को देश में एक करोड़ से ज़्यादा मामले आ चुके है।

बेहतर रिकवरी रेट से राहत

देशभर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की रिकवरी रेट काफी अच्छी रही है। भारत में रिकवरी दर 95.46 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
अब तक 95,50,712 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि 3,08,751 लोग वर्तमान में संक्रमित हैं।
गौरतलब है कि Covid19 के मामलों में भारत वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक रिकवरी दर वाले शीर्ष देशों में से एक है।