नई दिल्ली। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने JEE Main Exam 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है। इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए 23 से 26 फरवरी 2021 में तक पहले फेज़ की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
भैयाजी ये भी पढ़े : ममता बैनर्जी को बड़ा झटका, विधायक सुवेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफ़ा
इसके बाद जेईई (मेंस) अगले साल से चार बार आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई महीने में किया जाएगा।
We have examined your suggestions regarding JEE (Mains) and on the basis of the same, I am announcing the schedule of the exam. @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @PIB_India @MIB_India @DDNewslive @mygovindia https://t.co/yKUwnQRXlw
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 16, 2020
JEE Main Exam 2021 की परीक्षा नए पैटर्न में होगी। नए पेपर पैटर्न में अब 15 वैकल्पिक प्रश्नों में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
In view of New Education Policy, JEE(Mains) 2021 exam to be held in 13 languages -Hindi, English, Assamese, Bengali, Gujarati, Kannada, Malayalam, Odia, Punjabi, Tamil, Telugu & Urdu. Exam to be held in Computer Based Test mode, exam for B.Arch in offline mode: Education Minister https://t.co/soK0ZTZPjP
— ANI (@ANI) December 16, 2020
वहीं अभ्यर्थियों को रसायन विज्ञान, भौतिकी और गणित के प्रत्येक अनुभाग में 90 में से 25 प्रश्नों के 30 प्रश्नों में से 25 का प्रयास करना है।
पोखरियाल ने बताया कि अगले वर्ष से 13 भाषाओं में जेईई (मेंस) आयोजित किए जाएंगे। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, गुजराती, असमिया, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, ओडिया और मलयालम शामिल हैं।
JEE Main Exam 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन
फरवरी में आयोजित होने वाली JEE Main Exam 2021 के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया jeemain.nta.nic.in पर शुरू की जाएगी।
भैयाजी ये भी पढ़े : Breaking News : इनकम टैक्स में 8 हज़ार करोड़ का भुगतान पेंडिंग
फरवरी के बाद, परीक्षा मार्च, अप्रैल के साथ-साथ मई 2021 में भी परीक्षा ली जाएगी आयोजित की जाएगी।
छात्रों के पास उस परीक्षा को चुनने का विकल्प होगा जिसमें वे उपस्थित होना चाहते हैं।