spot_img

JAIL में 1 दिसंबर को 20 हजार बंदियों की होगी वापसी, इस प्रक्रिया के बाद मिलेगा प्रवेश

HomeCHHATTISGARHJAIL में 1 दिसंबर को 20 हजार बंदियों की होगी वापसी, इस...

रायपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से जेल (JAIL) से छोड़ गए 20 हजार बंदियों को 1 दिसंबर को जेल परिसर पहुंचने का निर्देश जारी हुआ है। कोरोना संक्रमण के चलते बंदी विगत 6 माह से बाहर चल रहे थे।

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की मियाद खत्म होने के बाद 1 दिसंबर से बंदियों की जेलों में वापसी होनी है। अभी तक हाई कोर्ट से नया आदेश जेल प्रशासन को नहीं मिला है। ऐसे में जेल (JAIL) मुख्यालय बंदियों की जेलों में वापसी की तैयारी में जुट गया है।

भैयाजी ये भी देखे –breaking: नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आये 3…

33 जेलों से छोड़े गए थे बंदी

1 के निर्देश के बाद प्रदेश की पांच सेंट्रल जेल समेत 33 जेलों (JAIL) से 31 अक्टूबर तक 19 हजार 502 बंदियों को छोड़ा गया। नवंबर में 25 तारीख तक 500 से अधिक बंदियों को छोड़ा गया। जिला कलेक्टरों की अनुमति से 371, जेल डीजी की अनुमति से 766, 432(2) के तहत 145 बंदियों को रिहा किया गया। इन सभी बंदियां को कोरोना जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा। जिनकी रिपोर्ट पाजीटिव आएगी, उनका इलाज अस्पताल में कराया जाएगा। जेल प्रशासन इसके लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जेल में शिविर लगाएगा। डीआईजी जेल केके गुप्ता ने १ दिसंबर से बंदियों के वापस लौटने के बाद की पुष्टि की है।