मुंबई। आज घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की शुरूआत में मजबूती दिखी, पर कुछ देर में ही 150 अंकों की गिरावट सेंसेक्स में दर्ज़ हुई। वहीं निफ़्टी का भी यही हाल रहा।
भैयाजी ये भी पढ़े : Sensex : रिकॉर्ड टॉप कर फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का
शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स पिछले सत्र से 150 अंकों से ज्यादा टूटा। जबकि आज बाजार (Share Market) खुलने के साथ बढ़त बनाकर सेंसेक्स 44,000 के ऊपर तक चढ़ा था। कमोबेश ऐसा ही कुछ निफ्टी भी यही हालात बने। अच्छी शुरूआत के बाद निफ्टी में गिरावट हुई।
सुबह 10.38 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 48.69 अंकों यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 43,779.41 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 13.05 अंकों यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 12,845.35 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 139.49 अंकों की तेजी के साथ 43,967.59 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,023.26 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 43,655.60 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 48.05 अंकों की तेजी के साथ 12,906.45 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 12,916.75 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 12,895.20 रहा।
Share Market में दिनभर उतार चढ़ाव की उम्मीद
Share Market में आज दिनभर उतार चढ़ाव देखने की उम्मीद की जा रही है। ये उतार चढ़ाव मुख्यतः फ्यूचर एंव आप्शंस के नवंबर सीरीज के अनुबंधों की एक्सपायरी को लेकर हो रहे है। इसके साथ ही आज विदेशी बाजारों से भी बहुत ज्यादा उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिले है।
कल रिकार्ड बढ़त के बाद टुटा था बाजार
शेयर बाजार में बुधवार को सेंसेक्स (Sensex) 300 अंकों से ज्यादा उछाला। इस बढ़त के साथ सेंसेक्स 44,825 के उपर चला गया और निफ्टी भी 13,146 के करीब तक चढ़ा।
भैयाजी ये भी पढ़े : Petrol diesel Price : क्रूड ऑइल की बढ़ती कीमतों का असर, पांचवे दिन भी बढ़े दाम
इसके बाद बुधवार सुबह 10.58 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 132.34 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 44,390.68 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 35.65 अंकों यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,019.50 पर बना हुआ था।