spot_img

लोकसभा चुनाव : भूपेश ने अब तक खर्च किए 21 लाख, संतोष ने 23 लाख का दिया हिसाब

HomeCHHATTISGARHलोकसभा चुनाव : भूपेश ने अब तक खर्च किए 21 लाख, संतोष...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट सीट मानी जा रही राजनांदगांव लोकसभा में कल मतदान होना है। इस सीट पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी भूपेश बघेल मैदान में है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान सांसद संतोष पाण्डेय पर ही भरोसा जताया है। दोनों नेताओं का धुंवाधार प्रचार प्रसार भी ज़ारी है।

ये ख़बर भी देखें : दूसरे चरण के मतदान को तैयार छत्तीसगढ़, 222 कंपनियां सुरक्षा में…

खर्च के मामलें में भूपेश से संतोष आगे निकल गए है। निर्वाचन आयोग से प्रत्याशियों के खर्च हुई राशि की जानकारी के मुताबिक़ इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी भूपेश बघेल का 21 लाख 38 हजार 273 रूपए खर्च किए है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी संतोष पाण्डेय का 23 लाख 48 हजार 244 रूपए अपने चुनाव प्रचार प्रसार में खर्च किए है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का तृतीय परीक्षण किया गया।

व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत व्यय लेखा के तृतीय परीक्षण में निर्वाचन लडऩे वाले कुल 15 अभ्यर्थियों में से 13 उपस्थित एवं 2 अनुपस्थित रहे। प्राप्त जानकारी अनुसार अनुपस्थित राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी लाखन सिंह टंडन एवं निर्दलीय अभ्यर्थी ए.एच. सिद्दीकी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

अब तक केवल 12 हजार 712 रूपए किए खर्च

लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत व्यय लेखा के तृृतीय परीक्षण के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी देवलाल सिन्हा (सोनवंशी) का 83 हजार 855 रूपए, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी भूपेश बघेल का 21 लाख 38 हजार 273 रूपए, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी संतोष पाण्डेय का 23 लाख 48 हजार 244 रूपए, शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी नारद प्रसाद निषाद का 25 हजार रूपए,

ये ख़बर भी देखें : सक्ती में मोदी का “शक्ति” प्रदर्शन, कहा-मुझे कुछ नहीं होगा…ये माताएं-बहनें ही मेरा रक्षा कवच

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी रमेश राजपुत का 25 हजार रूपए, न्यायधर्मसभा के अभ्यर्थी ललिता कंवर का 1 लाख 1 हजार 815 रूपए, तथा निर्दलीय अभ्यर्थी अजय पाली का 27 हजार 288 रूपए, त्रिवेणी पड़ोती का 12 हजार 712 रूपए, इंजि. बसंत कुमार मेश्राम का 1 लाख 13 हजार 444 रूपए, भुवन साहू का 25 हजार रूपए, विशेष धमगाये का 13 हजार 774 रूपए, सुखदेव सिन्हा का 25 हजार रूपए अब तक व्यय हुआ है। इस दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक टेकेन्द्र भट्ट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।