spot_img

Big Breaking :NCB ने किया ड्रग्स पेड़रल क्रिस कोस्टा और सूर्यदीप को गिरफ्तार

HomeENTERTAINMENTBig Breaking :NCB ने किया ड्रग्स पेड़रल क्रिस कोस्टा और सूर्यदीप को...

मुंबई /सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या में ड्रग्स एंगल की जाँच कर रही NCB ने केस में एक और सफलता प्राप्त करते हुए ड्रग्स पेड़रल क्रिस कोस्टा और सूर्यदीप को गिरफ्तार कर लिया है।

 


इस विषय में NCB के जोनल डायरेक्ट समीर वानखड़े ने कहा कि ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। ज्ञात हो कि सुशांत की हत्या की जाँच के दौरान रिया का ड्रग कनेक्शन सामने आया था जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्युरो की टीम लगातार आरोपी को गिरफ्तार कर रही है जिनमे रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती ,रिया चक्रवर्ती ,सैमुअल मिरांडा ,कईजन इब्राहिम सहित 7 लोगो को गिरफ्तार किया है।

भैया जी ये भी देखे –भाजपा सांसद रविकिशन ने जया को लेकर कही बड़ी बात, जानिए…

भैया जी बता दे कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्युरो कल देर रात सुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस में भी छापा मारा है जिस दौरान उन्हें सुशांत सके फार्म हॉउस से हुक्का पार्टी में इस्तेमाल होने वाली मशीन के साथ साथ कई नशीली दवा और ऐश ट्रे भी बरामद किया है।ज्ञात हो कि रिया के बयान के बाद NCB बॉलीवुड अभिनेत्री और अभिनेताओ पर भी नज़र रखी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इसी हफ्ते बॉलीवुड के कुछ कलाकरो को पूछताछ के लिए बुला जा सकता है।