spot_img

तपती धुप के साथ लगातार चढ़ेगा पारा, रायपुर में 40 के क़रीब पहुंचा पार…

HomeCHHATTISGARHतपती धुप के साथ लगातार चढ़ेगा पारा, रायपुर में 40 के क़रीब...

रायपुर। सूबे की राजधानी रायपुर में बदली-बारिश का दौर थम गया है। शहर के अंदर मौसम पूरी तरह से साफ होने के बाद तापमान फिर बढ़ रहा है। रायपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर का मौसम शुष्‍क ही रहेगा। सुबह से तीखी धूप निकली हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा।

ये ख़बर भी देखें : भूपेश के बयान पर डिप्टी सीएम शर्मा बोले- माफ़ी मांगे, जनता…

मंगलवार के बाद आज बुधवार को भी रायपुर में सुबह से तीखी धूप है। मंगलवार को दिनभर यहां चिलचिलाती धूप और उमस ने परेशान किया। नमी 71 प्रतिशत तक थी। अधिकतम तापमान रायपुर में 39.8, माना में 39, बिलासपुर में 40.6, राजनांदगांव में 40.5, पेण्ड्रारोड में 38.3, अंबिकापुर में 37.9, जगदलपुर में 39.4 और दुर्ग में 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राजधानी में बीती रात न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस था।

ये ख़बर भी देखें : राममनवमी पर इन रास्तों में मिलेगा ट्रैफिक, यातायात पुलिस ने जारी…

मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ 64 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका पूर्वी बिहार से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक झारखंड, उड़ीसा होते हुए है। प्रदेश में 17 अप्रैल को मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का क्रम लगातार जारी रहने की संभावना है।