spot_img

भूपेश ने भरा नामांकन, बोले-जनता में बदलाव की बयार, बैलेट से हो चुनाव…

HomeCHHATTISGARHभूपेश ने भरा नामांकन, बोले-जनता में बदलाव की बयार, बैलेट से हो...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। सूबे के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायक भोलाराम साहू समेत कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भूपेश बघेल ने अपना नामांकन भरा है।

ये ख़बर भी देखें : शराब लॉबी की साजिश, नेताओं को बदनाम करने फ़र्ज़ी एकाउंट से…

खबर ये भी थी कि भूपेश के नामांकन के दौरान आज प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी उनके साथ मौजूद रहेंगे, पर किसी कारणवश ये संभव नहीं हो पाया। नामांकन दाखिले के बाद भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान एक बार फिर बैलेट से चुनाव की मांग को भी दोहराया है।

मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि “सबसे पहले मैं कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे प्रत्याशी के रूप में चुना। राजनांदगांव की जनता में बदलाव की बयार है, जनता उत्साहित है। सभी ब्लॉक का मैं दौरा कर चुका हूं, सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुका हूं। ज़बरदस्त माहौल और उत्साह है, लोगो में जिससे पता चल रहा है कि इस बार बदलाव तय है।”

EVM पर एक बार फिर सवाल पूछे जाने पर बघेल ने कहा कि “मैंने यह बात पाटन में कार्यकर्ताओं से कही थी और ये सच है कि EVM को लेकर शंका तो है। जनता भी बैलेट से चुनाव चाहती है, मैं अभी भी कह रहा हूं, बैलेट से ही चुनाव होना चाहिए।”

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को रोकने मोदी सरकार ने कई तरह के हथकंडे अपनाए रही है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से लगातार केंद्र को और भाजपा को झटका लग रहा है। हमें न्यायालय से उम्मीद है, जनता भी न्याय करेगी। चुनाव में बीजेपी को जनता सबक सीखाने जा रही है।”

प्रचंड मतों से होगी भूपेश बघेल की जीत-महंत

इधर भूपेश बघेल का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भूपेश बघेल की जीत का दावा ठोका है। महंत ने मीडिया से कहा कि “पिछली सरकार में भूपेश बघेल ने जो काम हर वर्ग के लिए किया है, उसका लाभ उन्हें मिलेगा। मैं ये स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूँ “राजनांदगांव में प्रचंड मत से भूपेश बघेल की जीत होगी।”

ये ख़बर भी देखें : छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पुलिस व प्रशासन के अफसरों की हुई मीटिंग, चुनाव को…

गौरतलब है कि राजनांदगांव लोकसभा पर भूपेश बघेल का मुकाबला भाजपा के वर्तमान सांसद सतोष पाण्डेय से है। इस सीट पर मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा। बता दें कि दूसरे चरण के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है।