spot_img

बड़ी ख़बर : सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर नक्सली मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 14 घायल…

HomeCHHATTISGARHBASTARबड़ी ख़बर : सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर नक्सली मुठभेड़, तीन जवान...

सुकमा। सूबे के सुकमा-बीजापुर जिले के सीमांत इलाके में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 3 जवानों के शहीद होने की खबर है, वहीं 14 जवान घायल बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक सुकमा और बीजापुर की सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में नया सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया था।

भैयाजी ये भी देखें : सीएम साय बोले, वेंटीलेटर पर कांग्रेस, जल्द ही देश के राजनीतिक…

इसी कैम्प से गस्त पर निकले सुरक्षा बल के जवानों पर माओवादियों ने हमला बोला। जानकारी के मुताबिक कैंप स्थापना के बाद जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में गस्त पर निकली कोबरा / एसटीएफ / डीआरजी बल के जवानों पर माओवादियों ने फायरिंग की, जिसकी जवाबी कार्यवाही करते हुए सुरक्षा बल ने भी ताबड़तोड़ हमला किया।

आख़िरकार सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गए। इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद और 14 जवान घायल बताए जा रहे है। राहत की बात ये है कि घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, फिलहाल सभी को इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।

23 जवानों की हो चुकी है शहादत

गौरतलब है कि वर्ष 2021 में टेकलगुड़ेम के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 23 जवानों की शहादत हुई थी। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी ने बताया कि क्षेत्र की जनता को नक्सल समस्या से मुक्ति दिलाने बस्तर पुलिस एवं तैनात सुरक्षा बल संकल्पित है।

भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ में हंगामेदार हो सकता है बजट सत्र, 19 दिनों में…

वर्ष 2021 में टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में हमें भारी क्षति पहुंचने के बावजूद जनहित में विचार करते हुए आज पुनः हम मजबूती से टेकलगुड़ेम गांव में कैंप स्थापित कर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे।