spot_img

विराट के नाम रहा साल 2023, तीसरी बार जीता ICC “क्रिकेटर ऑफ द ईयर” का ख़िताब

HomeSPORTSविराट के नाम रहा साल 2023, तीसरी बार जीता ICC "क्रिकेटर ऑफ...

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को साल 2023 के लिए आईसीसी वनडे पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। विराट कोहली के सुपर प्रदर्शन की वजह से उन्हें यह सम्मान हासिल हुआ। कोहली के साथ इस खिताब की होड़ में भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल और मोहम्मद शमी भी थे जबकि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल भी इसके लिए नॉमिनेट किए गए थे। कोहली ने इन तीनों को पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान अपने नाम करने में सफलता हासिल की।

भैयाजी ये भी देखें : कलेक्टर के निर्देश, घरेलु गैस की ज़्यादा क़ीमत वसूली तो करें…

विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में चौथी बार आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने में सफल हुए। वह इससे पहले साल 2012 में पहली बार इस खिताब को जीतने में कामयाब हुए थे और इसके बाद उन्होंने साल 2017 और फिर 2018 में लगातार इस टाइटल पर अपना कब्जा जमाया। इसके बाद अब यानी साल 2023 में उन्होंने चौथी बार यह कामयाबी अपने नाम की। इस बार विराट कोहली की टक्कर अपने दो साथी खिलाड़ी गिल और शमी के साथ जबकि कीवी खिलाड़ी डेरिल मिचेल के साथ थी।

विराट कोहली का साल 2023 में वनडे में शानदार प्रदर्शन रहा था और उन्होंने 27 मैचों की 24 पारियों में 72.47 की औसत के साथ 1377 रन बनाए थे जिसमें 6 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल थे। उनका बेस्ट स्कोर इस साल नाबाद 166 रन रहा था। वह इस साल रन बनाने के मामले में शुभमन गिल से पीछे यानी दूसरे नंबर पर थे। गिल ने साल 2023 में वनडे में सबसे ज्यादा 1584 रन 29 मैचों में बनाए थे, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोहली के प्रदर्शन ने शायद सबको पीछे छोड़ने में बड़ा योगदान निभाया।

भैयाजी ये भी देखें : गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बंद रहेंगे रायपुर के ये रास्ते,…

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने दमदार बल्लेबाजी की थी और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 11 मैचों की 11 पारियों में 95.62 की औसत के साथ 3 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 765 रन बनाए थे। वह वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी उन्होंने तोड़ा था।