मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS) के बीच होने वाले टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीव स्मिथ भारत के लिए सरदर्दी बढ़ा सकते है।
ये दावा आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने कहा है कि “भारत के खिलाफ आगामी सीरीज (INDvsAUS) में स्टीव स्मिथ मेहमान टीम के लिए सिरदर्द साबित होंगे।”
भैयाजी ये भी पढ़े : INDvsENG : अगले साल इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज़ खेलेगी टीम इंडिया
मैक्सवेल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस की भी तारीफ की है। मैक्सवेल ने कहा कि “स्मिथ के आने से और स्टोइनिस जिस तरह की फॉर्म में हैं, उससे टीम की बल्लेबाजी मजबूत है।”
मैक्सवेल ने कहा “स्टोइनिस की फॉर्म इस समय शानदार है। अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह अच्छा करेंगे। उन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए आईपीएल में अच्छा किया है।
उनकी बल्लेबाज़ी शानदार रही है, साथ ही स्मिथ भी पिछली वनडे सीरीज में कन्कशन के कारण बाहर थे। उनका वापसी करना भी हमारी टीम के लिए अच्छा है। वह भारतीय टीम के सिरदर्द हो सकते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ काफी सारे रन किए है, इसलिए उनका टीम में आना अच्छा होगा।”
भैयाजी ये भी पढ़े : Virat Kohli फिर आये सुर्खियों में, वजह जान आप भी हो जाएंगे कप्तान के दीवाने
भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS) के बीच होने वाले टूर्नामेंट के लिए उन्होंने कहा, “मैं अपने आप को इस टीम में एक हरफनमौला खिलाड़ी की तरह देखता हूं। मेरे अलावा स्टोइनिस एक और हरफनमौला खिलाड़ी होंगे जो फ्रंटलाइन गेंदबाजों के साथ मिलकर काम करेंगे।
उम्मीद है कि मुझे अगर गेंदबाजी का मौका मिलता है तो मैं अपना योगदान दे सकूंगा और कोशिश करूंगा कि बल्ले से निचले क्रम में मैंच खत्म कर सकूं।” आस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्राथ ने हाल ही में कहा था कि आस्ट्रेलियाई पिचों में अब पहले जैसी बात नहीं रही।