spot_img

भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का एलान, तेम्बा बावुमा से छीनी कप्तानी

HomeSPORTSभारत के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का एलान, तेम्बा बावुमा से...

मुंबई। भारत के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का एलान हो गया है। टी20 और वनडे प्रारूप में एडेन मार्करम कप्तान बनाए गए हैं। वहीं, टेस्ट में तेम्बा बावुमा ही कप्तानी करते दिखेंगे। बावुमा ने हाल ही में हुए वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी की थी।

भैयाजी ये भी देखें : बृजमोहन को सीएम बनाने की उठी मांग, जनता बोली “रायपुर से…

हालांकि, अब उनसे न सिर्फ कप्तानी छीनी गई, बल्कि टीम से भी बाहर कर दिया गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज की 10 दिसंबर से शुरुआत हो रही है। पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी, फिर वनडे और आखिर में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

टी20 में ओटनिएल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीजके, नांद्रे बर्गर नए चेहरा हैं। वहीं, वनडे में ऑटनिएल बार्टमैन और नांद्रे बर्गर के अलावा टोनी डी जोर्जी, मिहलाली पोंगवाना नए चेहरा होंगे। क्विंटन डिकॉक ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में टेस्ट में विकेटकीपिंग करने वाले काइल वेरेन को अब वनडे में भी विकेटकीपिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

टेस्ट में डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन नए चेहरा हैं। वहीं, टी20 स्पेशलिस्ट माने जाने वाले ट्रिस्टन स्टब्स को टेस्ट में भी मौका दिया गया है। जूनियर एबी डिविलियर्स कहे जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को किसी भी टीम में मौका नहीं दिया गया है।

रसी वान डर डुसेन टेस्ट टीम से बाहर

वनडे में कप्तान तेम्बा बावुमा के अलावा कगिसो रबाडा भी उन खिलाड़ियों के समूह में हैं जिन्हें रेड बॉल क्रिकेट के लिए दौरे के व्हाइट बॉल फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है। टेस्ट सीरीज में यह दोनों वापसी करेंगे। वहीं, रसी वान डर डुसेन को सिर्फ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट और टी20 से उन्हें बाहर कर दिया गया है। डुसेन पिछले कुछ समय से कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखे हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ताओं ने नए खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।

दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम : एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनिएल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीजके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, आंदिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टिन स्टब्स, लिजाड विलियम्स।

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम : एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनिएल बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली पोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, आंदिल फेहलकुवायो, तबरेज शम्सी, रसी वान डर डुसेन, काइल वेरेन, लिजाड विलियम्स।

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन।