spot_img

नशीले कफ़ सिरप की डिलवरी देने पहुंचा था शातिर, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

HomeCHHATTISGARHनशीले कफ़ सिरप की डिलवरी देने पहुंचा था शातिर, ऐसे चढ़ा पुलिस...

रायपुर। राजधानी में नशीली दवाओं (syrup) की डिलीवरी घर और रेस्टोरेंट तक हो रही है। इस बात का खुलासा एक शातिर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। नशे के खिलाफ राजधानी पुलिए मुहीम चला रही है। जिसके तहत ही ये कार्यवाही की गई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : पुलिस के हाथ लगा नशीले कफ सीरप का जखीरा, आठ लाख की हुई ज़प्ती

मुखबिर से मिले इनपुट पर राजेंद्र नगर थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर को धर दबोचा है। इसके पास से बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप (syrup) का जख़ीरा बरामद किया गया है। पुलिस अब इसकी कड़ी जोड़ने में जुटी है।

Intoxicating syrup की बिक्री

राजेंद्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि “हमे इनपुट मिला था कि अन्ना पंजाबी रेस्टोरेन्ट के सामने एक व्यक्ति नशीला कफ सिरप (syrup) की बिक्री कर रहा है।जिसमे सायबर सेल और हमारी एक ज्वाइंट टीम ने आरोपी की मौके पर तस्दीक की। तस्दीक के लिए हमने ही एक पॉइंटर भेजा था, जिसके बाद उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : पुलिस की गिरफ़्त में “समुद्र” सिंह, सालों से चल रहे थे फ़रार

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रमेश शाण्डेय बताया जिसके कब्जे से 85 नग कोरेक्स सिरप की बोटल बरामद की गई है। 85 नग कोरेक्स सिरप (syrup) की कीमती तकरीबन 12750 रूपए आंकी गई है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त किया है।