spot_img

पुलिस के हाथ लगा नशीले कफ सीरप का जखीरा, आठ लाख की हुई ज़प्ती

HomeCHHATTISGARHBILASPURपुलिस के हाथ लगा नशीले कफ सीरप का जखीरा, आठ लाख की...

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस के हाथ नशीले कफ सिरप का ज़ख़ीरा लगा है। इस मामलें में पुलिस ने दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। जाँच पड़ताल के दौरान इन दो आरोपियों से कुल 140 नग कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद की गई। इस संबंध में पुलिस जाँच पड़ताल कर कार्यवाही कर रही है।

भैयाजी ये भी देखे : पूर्व CM के विधानसभा क्षेत्र में पुलिस की रेड, नशीली दवाओं के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर की तर्ज़ पर ही बिलासपुर पुलिस अवैध मादक पदार्थ, गांजा तस्करी समेत नशे के खिलाफ मुहीम चला रखी है। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि पाराघाट निवासी प्रदीप सोनी अपनी कार में नशीली कोडीन युक्त कफ सिरप ले जा रहा है। सूचना पर मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह के द्वारा 2 टीम बनाकर मस्तूरी-जयरामनगर रोड में घेराबंदी कर प्रदीप की गाडी को रोका गया और तलाशी ली गई।

 

सिल्वर कलर की डस्टर JH 05 BP 5820 की तलाशी लेने पर अवैध कफ से सिरप बरामद हुई। पूछताछ पर उसने बताया कि वह कोडिन युक्त कफ सिरप बलौदा थाना जिला जांजगीर चाम्पा निधि मेडिकल के संचालक प्रणव पांडे से लेकर आ रहा था।

भैयाजी ये भी देखे : ड्रग्स रैकेट : रायपुर में नाइजीरियन गैंग चला रहा धंधा

इस मामले में मस्तुरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रदीप सोनी और प्रणव पांडे के खिलाफ अपराध दर्ज़ कर NDPC एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने इनके कब्जे से 140 कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद कर किया है, जिसकी कीमत 19,600 रुपए आंकी गई है। घटना में प्रयुक्त वाहन भी जप्त की गई, जिसका बाजार मूल्य आठ लाख रुपए है।