spot_img

Video : सपरिवार खेत पहुंचे सीएम भूपेश, निभाई “बढ़ौना” रस्म

HomeCHHATTISGARHVideo : सपरिवार खेत पहुंचे सीएम भूपेश, निभाई “बढ़ौना” रस्म

 

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने परिवार के साथ पाटन के अपने गांव कुरुदडीह पहुंचे, जहां उन्होंने खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देते हुए परंपरानुसार “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया। उन्होंने धान फसल की कटाई की और छत्तीसगढ़ी परंपरा बढ़ौना परम्परा को निभाया, इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मुक्तश्वरी बघेल, बेटे चैतन्य बघेल समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा “सपरिवार… बढ़ौना रस्म का निर्वहन। आज अपने गांव कुरुदडीह पहुँचकर खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देते हुए परंपरानुसार “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया।”

वहीं उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा “आज अपने खेत के ब्यारा में धान की गुणवत्ता देखी। इस बार धान की अच्छी पैदावार हुई है। महतारी की कृपा सब पर बनी रहे।”