रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। शाम पांच बजे तक 67.70 फीसदी मतदान दर्ज़ किया गया है। हालांकि जिन मतदान केंद्रों में वोटर्स लाइन में लगे हुए थे उन्हें अब भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का मौका दिया जा रहा है। मतदान के प्रतिशत को देखा जाए तो शाम 5 बजे तक धमतरी जिले में सर्वाधिक 79.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। वही रायपुर जिले में सबसे काम 58.83 फीसदी ही मतदान हो पाया है। हालांकि ये अंतिम आंकड़ें नहीं है।
भैयाजी ये भी देखें : Video : सीएम भूपेश बोले, “हम ही जीतेंगे…75 सीट हमें मिलेंगी”
जिलेवार आकंड़ें देखे जाए तो बालोद जिले में 77.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। बलौदाबाजार में 70.70 प्रतिशत, बलरामपुर में 67.95 प्रतिशत, बेमेतरा में 72.92%, बिलासपुर में 67.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं धमतरी में 79.82% दुर्ग में 65.07% गरियाबंद में 71.13% गौरेला पेंड्रा मरवाही में 71.20 प्रतिशत जांजगीर चांपा में 65.57 प्रतिशत वोट डाले गए है।
भैयाजी ये भी देखें : डिप्टी सीएम सिंहदेव बोले, दूसरे चरण की 50 सीटों पर मिलेगी…
इधर जशपुर जिले में 71.41 प्रतिशत, कोरबा में 71.62 प्रतिशत, कोरिया में 73.56 प्रतिशत, महासमुंद में 70.07 प्रतिशत, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 68.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इसके आलावा मुंगेली में 65.22 फ़ीसदी, रायगढ़ में 71.84 प्रतिशत, रायपुर में 58.83 फ़ीसदी, सक्ति में 63.82%, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 73.31 प्रतिशत, सूरजपुर में 66.36 फ़ीसदी और सरगुजा में 67.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।