spot_img

छत्तीसगढ़ की 70 सीटों में वोटिंग कल, मतदान सामग्री लेकर बूथ पहुंच रहे मतदान दल

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ की 70 सीटों में वोटिंग कल, मतदान सामग्री लेकर बूथ पहुंच...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान होंगे, जिसके लिए आज 70 सीटों में मतदान के लिए मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। तगड़ी सुरक्षा के बीच आज मतदान दल अपने अपने पोलिंग बूथों में पहुंच जाएंगे।

भैयाजी ये भी देखें : Weather Update : छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी ठंड, रात और सुबह…

राजधानी रायपुर में बीटीआई ग्राउंड और सेजबहार से मतदान सामाग्री का वितरण किया जा रहा है। सामग्री वितरण केन्द्रों तक पहुंचने के लिए बस की सुविधा की गई है। सामान मिलने के बाद मतदान दल बीटीआई ग्राउंड, सेजबहार से बूथ के लिए रवाना हो रहे है।

द्वितीय चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता,

81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ किए गए है।

भैयाजी ये भी देखें : अमित शाह का भूपेश पर हमला, प्री-पेड मुख्यमंत्री हैं, जितनी घूस,…

इधर सुरक्षा के लिहाज से भी पुलिस और आर्मी के जवानों की तैनाती की गई है। मतदान के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान तैनात होंगे। रायपुर जिले की अगर बात की जाए तो सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स की 37 कंपनियां तैनात की गई है। साथ ही 65 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी लगातार राउंड पर रहेंगी। वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों की विशेष निगरानी की जाएगी।