रायपु/ कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बुधवार को विभिन्न कैडर के 1994 बैच के 30 आईएएस अधिकारियों(IAS officer ) के मनोनयन पर मुहर लगा दी है । जिसके तहत इन अधिकारियों की नियुक्त केंद्र में अतिरिक्त सचिव या इसके समकक्ष पदों पर की गई है।
भैया जी ये भी देखे- BHAIYAJI SPECIAL: घटिया कीटनाशक बीज सप्लाई करने वाले कंपनी संचालकों पर…
इस नियुक्ति में छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है कि 4 आईएएस अधिकारी (IAS officer ) को केंद्र में एडिश्नल सिकरेट्री के रूप में इम्पैनल किया गया है। जिसके तहत ऐसा कहा जा सकता है कि केंद्र की नज़र में छत्तीसगढ़ के अधिकारियो का रुतबा बढ़ गया है।
भैयाजी ये भी देखे-रेणु जोगी को जनता कांग्रेस की कमान, बागियों के खिलाफ़ लिया…
नियुक्ति समिति द्वारा जारी आईएएस अधिकारियों (IAS officer ) की लिस्ट में 1994 बैच के चार अफसरों में मनोज पिंगुआ, निधि छिब्बर, रिचा शर्मा और विकासशील के नाम शामिल हैं । 1993 बैच के अमित कुमार पहले से ही एडिश्नल सिकरेट्री के तौर पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में हैं ।
देखिये सूची :-
ज्ञात हो कि कुछ सप्ताह पहले 7 पदों के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा से 21 अफसरों का नाम भेजा गया था। लिस्ट में शामिल कुछ अफसरों की वार्षिक गोपनीय चरित्रावली के कारण नाम कट गया। नाम कटने के बाद पीएससी ने ने 2003 बैच के अफसरों का नाम प्रमोट किया और उन्हें आईएएस अवार्ड (IAS AWARD) मिलने की हरी झंडी मिल गई है। आईएएस अवार्ड के अफसरों को सशर्त प्रमोशन की छूट मिली है। यदि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अफसरों के विपरीत आएगा तो उन्हें अपना पद छोडऩा पड़ेगा।