spot_img

राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए योगेश अग्रवाल ने भरा नामांकन

HomeCHHATTISGARHराइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए योगेश अग्रवाल ने भरा...

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के 26 नवंबर 2023 को होने वाले अध्यक्ष पद हेतु योगेश अग्रवाल ने आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरा। नामांकन के आखरी दिन प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष पद हेतु योगेश अग्रवाल ने शुभमुहूर्त पर मुख्य चुनाव अधिकारी दिलीप अग्रवाल एवम सहायक चुनाव अधिकारी मोहन अग्रवाल के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया है।

भैयाजी ये भी देखें : महादेव सट्टा : 24 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए…

गौरतलब है कि योगेश अग्रवाल प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के 2000-2018 तक अध्यक्ष रहे है। वर्तमान में योगेश अग्रवाल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, ऑल इंडिया राइस मिलर एसोसिएशन, अध्यक्ष, अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन छत्तीसगढ़, अध्यक्ष, व्यापार मंडल, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सीने एसोसिएशन,अध्यक्ष, कवि संगम छत्तीसगढ़ और संरक्षक, रायपुर जिला राइस मिल एसोसिएशन की जिम्मेदारी निभा रहे है। इसके आलावा भी योगेश अनेक सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों से जुड़े हुए है।

आज नामांकन जमा करने के अवसर पर प्रमुख रूप से विजय शर्मा, शब्बीर भाई, प्रमोद जैन, शेख निरुदीन, नरु भाई, मनोज अग्रवाल, ईश्वर ललवानी, विवेक कुमार अग्रवाल, मोहम्मद शरीफ, लाल बहादुर गुप्ता, कुलदीप कुमार, संजय अग्रवाल विक्की शर्मा, अमित अग्रवाल, टीनू अग्रवाल, राहुल टांटिया, दीपक अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, महेश अग्रवाल, सत्यवान अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल के साथ ही बड़ी संख्या में मिलर उपस्थित थे।

अध्यक्ष के लिए तीन ने भरा नामांकन

इधर छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद निर्वाचन वर्ष 2023 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 को योगेश अग्रवाल, देवेंद्र भृगु और परमानंद जैन ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस संबंध में छ.ग.प्रदेश राइस मिलर्स एसोशिएशन के मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिलीप अग्रवाल ने बताया कि तीनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच शाम 5:30 बजे से की गई। नामांकन पत्रों की जांच में सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। जिसके बाद उन्हें चुनाव के लिए योग्य प्रत्याशी के रूप में घोषित किया जाता है।