spot_img

महादेव सट्टा : 24 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए कांस्टेबल भीम सिंह और असीम दास

HomeCHHATTISGARHमहादेव सट्टा : 24 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए कांस्टेबल...

रायपुर। महादेव सट्टा एप कारोबार से जुड़े दुर्ग पुलिस कांस्टेबल भीम सिंह यादव और उसके साथी असीम दास को ED ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोनों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी अब 24 नवंबर तक पुलिस की रिमांड में रहेंगे। कांस्टेबल भीम सिंह पर महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्रकार और रवि उप्पल से मिलने का आरोप है।

भैयाजी ये भी देखें : रायपुर रेल मंडल में चला स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान, 209 लोगों…

जानकारी के मुताबिक भीम सिंह 3 बार दुबई का दौरा कर चूका है। वहीं पेशे से ड्राइवर असीम दास उर्फ बप्पा के घर से बीते दिनों करोड़ों रूपये बरामद कर जब्त किया था। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला से जुड़ा महादेव सट्टा एप ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में मौजूदा वक्त में बवाल मचा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम लगातार दुर्ग-भिलाई सहित राजधानी रायपुर में रेड की कार्रवाई कर इस सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर रही है।