spot_img

google कर सकता है आपका अकाऊंट बंद, हो जाइए सावधान

HomeINTERNATIONALBUSINESSgoogle कर सकता है आपका अकाऊंट बंद, हो जाइए सावधान

अगर आपका भी अकाऊंट जीमेल गूगल (google)ड्राइव या गूगल अकाऊंट से कनेक्टेड हैं तो आपको सावधान होने की जरुरत है। गूगल 1 जून 2021 से नई पॉलिसी लागू करने जा रहा है। नई पॉलिसी लागू होने बाद आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है। नई पॉलिसी के मुताबिक यदि यूजर्स का जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटो अकाउंट दो साल से निष्क्रिय है तो गूगल इन सभी अकाउंट पर से आपका कंटेंट हटा देगी और इन अकाउंट को बंद कर देगी।

भैयाजी ये भी देखे-Car market : अक्टूबर महीने में कार बाज़ार गुलज़ार, दीपावली में मचेगी धूम

इतना ही नहीं यदि आपको अपने जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल (google) फोटो अकाउंट को आगे भी इस्तेमाल करना है तो आपको इन अकाउंट पर अपनी सक्रियता बढ़ानी होगी।

google
google

गूगल किसी भी यूजर का कंटेंट हटाने से पहले उसे इसकी जानकारी भी देगा। गूगल की नई पॉलिसी से मुताबिक अगर आपका अकाउंट 2 साल से अपनी स्टोरेज लिमिट से ज्यादा है तो गूगल कंटेंट को जीमेल, ड्राइव और फोटो पर से हटा सकता है।

भैयाजी ये भी देखे – IPS Rahul Sharma : खुली एसपी के आत्महत्या की फ़ाइल, बनाई…

हालांकि गूगल (google)ने साफ कर दिया है कि कंटेट हटाने से पहले यूजर्स को इसकी जानकारी भी दी जाएगी।अगर आप अपने अकाउंट को बंद होने से बचाना चाहते हैं तो आपको समय-समय पर अकाउंट को ओपन कर उसमें अपडेट करते रहना होगा।