राजनांदगांव। अंबागढ़ पुलिस द्वारा महिला अपराध की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण लाने लगातार प्रयास किये जा रहे है। जिसके तहत अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर ने लगातार एक सप्ताह से ऐसे अपराध में संलिप्त आरोपीयों की धरपकड़ पकड़ के लिए अभियान चलाया है।
भैयाजी ये भी पढ़े : दिल्ली के सरकारी अस्पताल में 3 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म
मिली जानकारी अनुसार आज से 3 साल पहले थाने में पीड़िता नाबालिक(Minor)लड़की के परिवार वालो ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। एक अज्ञात आरोपी ने उनकी नाबालिक (Minor)लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिसके तहत पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना कर रहे थे।
इसी बीच घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने पीड़िता को बरामद किया, जिसमे नाबालिक (Minor)युवती ने अपना बयान दिया कि आरोपी अमित केशरिया (24 वर्ष) पिता खेमलाल केशरिया ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया फिर फरार हो गया।
Minor से दुष्कर्म का आरोपी 3 तीन साल से था फ़रार
अंबागढ़ थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर ने बताया कि पिछले तीन साल से पुलिस लगातार आरोपी को सर्च कर रही थी जिसके बाद आरोपी अमित अपना हुलिया बदलकर और बार बार जगह बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।
भैयाजी ये भी पढ़े : नाबालिक से किया Rape, दस महीने के बाद ऐसे हुआ गिरफ़्तार
जिसके बाद दिनांक 11 नवम्बर 2020 को मुखबिर की सुचना पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी करके दल्ली राजहरा के कच्चे माइंस में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस पूरी घटना में थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर के साथ उपनिरीक्षक शशांक सिंह आरक्षक इस्माइल खान, आरक्षक मुकेश ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।