spot_img

बड़ी ख़बर : जूनियर डॉक्टरों का बढ़ा स्टाइफंड, सीएम भूपेश ने दी जानकारी

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : जूनियर डॉक्टरों का बढ़ा स्टाइफंड, सीएम भूपेश ने दी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के बाद सरकार ने उनके स्टाइफंड बढ़ाने का फैसला ले लिया है। इस संबंध में सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को लिए गए फैसले की जानकारी दी। जूनियर डॉक्टरों के हित में ये एक बड़ा निर्णय है।

भैयाजी ये भी देखे : पति यश को भरोसा, अब सांसद और एक्ट्रेस नुसरत को ED नहीं भेजेगी समन

सीएम बघेल ने इस फैसले को साझा करते हुए ट्वीटर पर लिखा “साझा करते हुए संतोष हो रहा कि हमने जूनियर डॉक्टर्स की शिष्यवृत्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

शिष्यवृत्ति की नवीन दर इस प्रकार से होंगी-
पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह
पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माह
पीजी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह
एम. बी. बी. एस. – 12600 से 15900 प्रति माह”