मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) की शुरूआत गुरुवार को कमजोर रही। शुरुवाती कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स आज 300 अंकों से ज्यादा फिसला है। वहीं निफ्टी भी 50 अंक से ज्यादा नीचे लुढ़का है।
भैयाजी ये भी देखे : Share Market : अमरीका के चुनाव से गुलज़ार हुआ बाज़ार
शेयर बाजार में शुरुआत से ही आज दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांकों में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। Share Market में लगातार आठ सेशन की बढ़त के बाद आज गिरावट देखी गई है।
शेयर बाजार में आज सेंसेक्स सुबह 9.34 बजे पिछले सत्र से 132.53 अंकों यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 43,461.14 पर कारोबार कर था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 31.80 अंकों यानी 0.25 फीसदी की नरमी के साथ 12,717.35 पर बना हुआ था।
Share Market में 301.78 अंकों की गिरावट
घरेलु Share Market में बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 301.78 अंकों की गिरावट के साथ 43,291.89 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 43,290.63 तक फिसला जबकि इसका उपरी स्तर 43,543.96 रहा।
भैयाजी ये भी देखे : लांचिंग से पहले रायपुराइट्स के हाथों में पहुंचा 20 रुपए का सिक्का
इधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 47 अंक फिसलकर 12,702.15 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 12,692 तक गिरा जबकि इसका उपरी स्तर इस दौरान 12,741.15 रहा।