spot_img

Share Market : अमरीका के चुनाव से गुलज़ार हुआ बाज़ार, मिली 500 अंकों की बढ़त

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : अमरीका के चुनाव से गुलज़ार हुआ बाज़ार, मिली 500...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज जबरदस्त बढ़ते के साथ हुई है। बाजार खुलने के बाद आज सुबह तकरीबन 9:22 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 531.59 अंकों की तेज़ी के साथ आगे बढ़ रहा था। यानी सेंसेक्स का कारोबार आज 41,147.73 पर शुरुवाती दौर में ही पहुंचा था। वहीं निफ्टी पिछले सत्र से 148.90 अंकों यानी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 12,057.40 पर बना हुआ था।

भैयाजी ये भी देखे : Gold Price : कम हुई सोने की क़ीमत, बाजार गुलज़ार

इधर बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 495.98 अंकों की उछाल के साथ 41,112.12 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41,198.27 तक उछला। इसका निचला स्तर 41,092.46 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 153.90 अंकों की तेजी के साथ 12,062.40 पर खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी 12,077.30 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 12,044.85 रहा।

अमेरिका के चुनाव से गुलज़ार बाजार
Share Market से जुड़े लोगो का कहना है कि ये उछाल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से आए है। हालाँकि इस चुनाव में अंतिम परिणाम अब तक घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन जीत के करीब पहुंच चुके हैं।

भैयाजी ये भी देखे : Share Market : अच्छी शुरुवात के बाद लुढ़का सेंसेक्स, निफ़्टी में भी गिरावट

अमेरिका में सत्ता परिवर्तन होते देख वैश्विक बाजार में जोरदार तेजी आई जिससे उत्साहित भारतीय बाजार में भी जबरदस्त उछाल आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे के जो रुझान मिल रहे हैं उनमें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं।