रायपुर /छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफकॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में व्यपारी एकता समूह (Vyapar Ekta Panel) में खासा उत्साह देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ के तमाम व्यपारी वर्ग खुलकर अध्यक्ष पद के दावेदार योगेश अग्रवाल का समर्थन कर रहे है। जिसके तहत व्यपारी एकता में बढ़ती हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में व्यापारियों के अलग अलग एसोसिएशन के तरफ से योगेश अग्रवाल को सहयोग प्राप्त हो रहा है।
भैयाजी ये भी देखे –मरवाही उपचुनाव: मतगणना के 7वे चक्र में भी कांग्रेस आगे, BJP…
एक तरफ योगेश को मिलते जान समर्थन से विपक्ष खेमा परास्त दिख रहा है तो दूसरी तरफ व्यपारी एकता के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल पुरे जोश से भरे दिखाई दे रहे हैं। भैयाजी न्यूज़ से हुई अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल की बातचीत में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आगामी चुनाव में व्यापारी एकता पैनल(Vyapar Ekta Panel) को सपूर्ण जन सहयोग मिल रहा है। रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन (रीमा) के अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी महामंत्री अमरदास खट्टर कोषाध्यक्षमहेश राय से भेंटकर पैनल ने सहयोग की अपील की है जिसके बाद, पदाधिकारियों ने पूर्ण समर्थन व सहयोग देने का वादा किया है।
भैयाजी ये भी देखे –BHAIYAJI SPECIAL : किसानों को कर्जदार बनाकर जमीन हडपने वाला गिरोह…
Vyapar Ekta Panel को मिल रहा समर्थन
वहीं अपने सघन संपर्क अभियान के तहत व्यपारी एकता पैनल (Vyapar Ekta Panel) के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने आज सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भेंट कर समर्थन व सहयोग की अपील की , इस अवसर पर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू के साथ अन्य पदाधिकारियों ने उनका शॉल , श्रीफल व तिलक लगाकर स्वागत किया तथा अपने एसोसिएशन के सदस्यों से भेंट करवा पूर्ण समर्थन देने का वादा किया।
इस अवसर पर विनय बजाज , राधाकिशन सुंदरानी , सुदेश मन्ध्यान , लक्ष्मीनारायण लाहोटी , देवेंद्र सोनी , संजय क़ानूगा , सुमित गुप्ता , एवं अन्य वरिष्ठ सराफा व्यवसायी उपस्थित थे. इस अवसर रीमा के पदाधिकारियों के साथ पैनल के सक्रिय सदस्य राधाकिशन सुंदरानी , विनय बजाज , सुदेश मन्ध्यान , व जवाहर नगर के भूतपूर्व पार्षद अवतार बागल उपस्थित थे