spot_img

कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र के दौरे पर आज से जाएँगी राष्ट्रपति मुर्मु, कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

HomeNATIONALकर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र के दौरे पर आज से जाएँगी राष्ट्रपति मुर्मु,...

दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (RASTRAPATI DRAUPADI MURMU) तीन से सात जुलाई तक कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र का दौरा करेंगी। इस दौरान वह दो दीक्षांत समारोहों में भाग लेंगी और कमजोर जनजातियों के सदस्यों से मुलाकात करेंगी। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन द्वारा रविवार को जारी एक बयान में दी गई।

श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में लेंगी भाग

राष्ट्रपति मुर्मु (RASTRAPATI DRAUPADI MURMU) सोमवार को कर्नाटक के मुडेनहल्ली में मानव उत्कृष्टता के लिए श्री सत्य साईं विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। इसके बाद वह शाम को राजभवन में पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों) के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगी।

भैयाजी यह भी देखे: गृह मंत्री की अपील पर मणिपुर में दो महीने बाद खुला हाईवे, गोलीबारी में तीन की मौत

चार जुलाई को राष्ट्रपति मुर्मु हैदराबाद में अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती के समापन समारोह में भाग लेंगी और संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति बुधवार को गोंडवाना विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगी।

भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र का करेंगी उद्घाटन

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति मुर्मु (RASTRAPATI DRAUPADI MURMU) नागपुर के कोराडी में भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र का भी उद्घाटन करेंगी। छह जुलाई को राष्ट्रपति राजभवन, नागपुर में पीवीटीजी के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी। वह महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनके सम्मान में मुंबई के राजभवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भी भाग लेंगी।