spot_img

उत्तराखंड, महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

HomeNATIONALउत्तराखंड, महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

दिल्ली। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़ (MAUSAM) समेत देश के कई हिस्सों में बारिश होने की आशंका है। नई दिल्ली में बारिश के चलते तापमान में कमी दर्ज की जाएगी।

वहीं, उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा की आशंका है। मौसम विभाग ने नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही वर्षा के कारण ज्यादातर क्षेत्रों का तापमान सामान्य या उससे कम बना हुआ है।

देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून के कारण हो रही बारिश को देखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर, मानसून ने लगभग पूरे देश को प्रभावित किया है।

दिल्ली में एक सप्ताह तक बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले सात दिनों तक बारिश (MAUSAM) होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

कोलकाता में भारी बारिश से सड़क पर हुआ जलजमाव

बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारी बारिश के बाद कई सड़कों पर जलजमाव हो गया है। सड़क पर बाढ़ जैसी स्थिति बनने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Weather Alert
Weather Alert

बिहार के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश (MAUSAM) के मेहरबान रहने की संभावना है। जुलाई के पहले सप्ताह में उत्तर बिहार समेत अन्य क्षेत्रों में झमाझम वर्षा के आसार हैं।

उत्तराखंड में आज भारी वर्षा की चेतावनी

उत्तराखंड में लगातार हो रही वर्षा के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बुधवार के लिए IMD ने प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।