spot_img

पीएम मोदी ने पांच राज्यों को दी वंदे भारत की सौगात

HomeNATIONALपीएम मोदी ने पांच राज्यों को दी वंदे भारत की सौगात

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पांच वंदे भारत एक्सप्रेस (VANDE BHARAT) को हरी झंडी दिखाएंगे। वह तीसरी बार रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे। पीएम मोदी रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वह पटना से रांची, धारवाड़ से बेंगलुरु और गोवा (मडगांव) से मुम्बई तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

भैया जी यह भी देखे: छत्तीसगढ़ : पंचम विधानसभा का आखरी सत्र, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी भाजपा

इसके अलावा, पीएम मोदी आज भोपाल (VANDE BHARAT) के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान को धार देंगे। वह इस अभियान के तहत 10 लाख बूथों पर पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। पीएम मोदी विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के तीन हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।