spot_img

दुर्ग में बोले अमित शाह, भूपेश सरकार शराबबंदी कहकर होम डिलीवरी कर रही…

HomeCHHATTISGARHदुर्ग में बोले अमित शाह, भूपेश सरकार शराबबंदी कहकर होम डिलीवरी कर...

दुर्ग। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज दुर्ग में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर जनता से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राज्य की भूपेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि “भूपेश बघेल जी की सरकार वादा खिलाफी करने वाली सरकार है।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन का निधन, लंबे समय…

इन्होंने शराबबंदी की घोषणा की थी, अब शराब की होम डिलीवरी करने लगे। 10 लाख नौकरी देने का वादा किया, लेकिन युवाओं को नौकरी नहीं दी। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया लेकिन नहीं दिया। बुजुर्ग माताओं की वृद्धा पेंशन अब समय पर नहीं आ रही है, और प्रदेश पर 1.5 लाख करोड़ रूपये का कर्ज भी कर दिया है।”

शाह ने आगे कहा कि “भूपेश बघेल की सरकार ने ढेर सारे घोटाला किए है। शराब घोटाला, कोयला घोटाला, परिवहन घोटाला, गरीब अन्न योजना में घोटाला, गौठान घोटाला, पब्लिक सर्विस कमीशन का घोटाला…लाखों लोगों से नौकरी के लिए पैसे मांगे गए।”

भैयाजी ये भी देखें : अब सुन पायेगी आठ साल की वर्षा, सीएम भूपेश बघेल ने…

उन्होंने कहा कि “राज्य में हजारों बच्चे इलाज के अभाव में मारे गए हैं। 13 हजार से ज्यादा नवजात बच्चों की मृत्यु हो गयी। पाढर जनजाति के हजारों लोग कुपोषण के शिकार हुए हैं।”