spot_img

बड़ी ख़बर : राज्य की 500 शराब की दुकानें होंगी बंद, सरकार ने लिया फैसला

HomeNATIONALबड़ी ख़बर : राज्य की 500 शराब की दुकानें होंगी बंद, सरकार...

रायपुर / चेन्नई। राज्य सरकार ने शराब दुकानों को लेकर एक बड़ा फ़ैसला लिया है, इस फैसले के तहत सूबे की तक़रीबन 500 शराब की दुकानों को बंद किया जाएगा। ये दुकानें वर्तमान में सरकार के स्वामित्व वाली संस्था द्वारा संचालित हैं। वहीँ आबकारी मंत्री ने इस मामलें में कहा है कि “सरकार ने शराब की बिक्री के जरिए पैसा इकट्ठा करने का कोई लक्ष्य नहीं रखा है।”

भैयाजी ये भी देखें : अखबार में कोई बांध रहा है समोसे और नाश्ता, तो वो…

तमिलनाडु के आबकारी और मद्यनिषेध मंत्री एस. मुथुसामी ने इसकी जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि “राज्य सरकार 500 शराब की दुकानों को बंद कर देगी। ये दुकानें वर्तमान में सरकार के स्वामित्व वाले तमिलनाडु राज्य विपणन निगम द्वारा संचालित हैं।

डीएमके ने अपने चुनावी घोषणापत्र में राज्य में शराब की दुकानों को धीरे-धीरे कम करने का वादा किया था। लेकिन ऐसा नहीं करने के लिए उसे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : रिटायर्ड IFS अधिकारी रबिन्द्र को मिली संविदा नियुक्ति,…

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में है और विभाग मूल कारण को संबोधित कर लोगों की पीने की आदतों को कम करने के लिए एक विस्तृत अध्ययन कर रहा है।