spot_img

अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची निगम टीम पर हमला, कब्जाधारियों ने जेसीबी पर फेंके ईंट पत्थर

HomeCHHATTISGARHअवैध निर्माण तोड़ने पहुंची निगम टीम पर हमला, कब्जाधारियों ने जेसीबी पर...

दुर्ग l छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग के सरस्वती नगर (DURG NEWS) में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को निगम अमला हटाने गया था l लेकिन गुस्साए कब्जाधारियों ने निगम की जेसीबी पर ही ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया l स्थिति को देखते हुए निगम की टीम बैरंग लौट आई l

सरस्वती नगर में कब्जा हटाने पहुंचा था निगम अमला

दुर्ग निगम के सरस्वती नगर वार्ड क्रमांक 34 में लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है l निगम प्रशासन को 12 लोगों द्वारा कब्जा कर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत मिली थी l शिकायत पर सोमवार को दुर्ग निगम के सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान निगम अमला को साथ लेकर पहुंचे l निगम की जेसीबी ने जैसे ही अवैध निर्माण तोड़ना शुरू किया लोग विरोध में सामने आ गए l

भैया जी यह भी देखे: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुए सीएम बघेल, निभाई छेरा पहरा की रस्म

लोगों का कहना था कि निगम ने उन्हे कार्यवाही से पहले किसी तरह (DURG NEWS) का नोटिस नहीं दिया है l वे यहां सालों से रह रहे हैं l इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में से कुछ ने जेसीबी पर ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया l कुछ लोग निगम कर्मचारियों से उलझ गए l जिसमें महिलाएं शामिल थी l घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकाl स्थिति को देखते हुए निगम अधिकारी कब्जा हटाने की कार्रवाई स्थगित कर लौट आए l

वस्तु स्थिति की लेंगे जानकारी

निगम के सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान ने बताया कि कब्जाधारियों को (DURG NEWS) कब्जा हटाने तीन बार नोटिस जारी किया जा चुका है l फिर भी वे कब्जा नहीं हटा रहे हैं वहीं कुछ और नए लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं l इन कब्जाधारियों को हटाकर अटल आवास में शिफ्ट करना है l कब्जा धारियों ने कार्रवाई के दौरान निगम की जेसीबी पर ईंट पत्थर फेंक दिया l इस मामले में उच्च अधिकारियों से चर्चा कर आगे कार्रवाई के संबंध में मार्ग दर्शन लिया जाएगा l