spot_img

जनता कि डिमांड पर CG में फिल्म Adipurush हो सकती है बैन! CM भूपेश ने कहा- ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं होनी चाहिए

HomeCHHATTISGARHजनता कि डिमांड पर CG में फिल्म Adipurush हो सकती है बैन!...

रायपुर। लंबे इंतजार के बाद आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो हो चुकी है। एक तरफ जहां फिल्म को लेकर कुछ लोग तरफ कर रहे है तो वही दूसरी तरफ फिल्म की आलोचना सोशल मीडिया में जमकर हो रही है। अब इन सबा के बीच कई राज्यों में फिल्म को बैन करने की मांग उठने लगी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel) ने फ़िल्म आदिपुरूष को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भैयाजी यह भी देखे: जल संसाधन विभाग में फेरबदल, देखें अधीक्षण अभियंताओं की पदस्थापना लिस्ट…

जो संवाद है, वह अमर्यादित है – सीएम

फिल्म (Adipurush)  को लेकर सीएम ने कहा है कि आजकल हमारे जितने भी आराध्य देव हैं उनकी तस्वीर को, उनकी छवी को बिगाड़ने का काम हो रहा है। इतने सालों से हम देखते आ रहे हैं कि भगवान राम, हनुमान जी का सौम्य चेहरा है। पर इसी प्रकार की तस्वीर हमारे पुरखों ने बताई थी और बनाई थी। बाल्यकाल से हम सभी को ऐसे ही रूप से परिचय कराया गया था लेकिन आजकल देख रहे हैं कि भगवान राम का हो उन्हें युद्धव रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है।